समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड अंतर्गत चलने वाली ट्रेनें चार दिन यानी 14 मई से 17 मई का प्रभावित रहेंगी. समस्तीपुर रेल डिवीजन (Samastipur Rail Division) के अनुसार समस्तीपुर बूढ़ी गंडक पर बनी नई पूल से जोड़ने के लिए पावर ब्लॉक लिया गया है. ऐसे में इन चार दिनों तक सुबह 9.45 से दोपहर 2.45 तक यह रूट बाधित रहेगा. इस दौरान कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले गए है.
यह भी पढ़ें:East Central Railway: समस्तीपुर जंक्शन पर करोड़ों खर्च, यात्री सुविधाएं बदहाल
इन ट्रनों के रूट में बदलाव:मिली जानकारी के अनुसार आगामी 17 मई को समस्तीपुर दरभंगा मेमू स्पेशल को रद्द किया गया है. 13 मई को हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस समस्तीपुर मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी जाएगी. 12 मई को हैदराबाद से खुलने वाली गाड़ी हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस समस्तीपुर मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी. 13 मई को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी , अमृतसर न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस समस्तीपुर बरौनी खगरिया के रास्ते चलेगी.