बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन 2.0ः समस्तीपुर-दरभंगा सीमा सील, वाहन चालकों से सख्ती से निपट रही है पुलिस - coronavirus news in hindi

3 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन का पालन हो सके इसलिए समस्तीपुर-दरभंगा सीमा को सील कर दिया गया है. सीमा पर जटमलपुर घाट के पास पुलिस का कड़ा पहरा है. यहां से आने-जाने वालों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Apr 16, 2020, 4:16 PM IST

समस्तीपुरःलॉकडाउन के दूसरे चरण को सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस ने दूसरे जिलों की सीमाओं को सील कर दिया है. वहां से आने-जाने वाले वाहन चालकों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है. उन्हें दूसरे जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है.

आवश्यक सेवाएं हैं चालू
हालांकि आपातकालीन सेवाओं को इससे अलग रखा गया है. कल्याणपुर प्रखंड अंतर्गत समस्तीपुर और दरभंगा की सीमा पर जटमलपुर घाट के पास गुरुवार को जांच के दौरान दरभंगा की ओर जा रहे एक वाहन सवार को रोककर पूछताछ की गई. तो उसने डॉक्टर के पास जाने की बात कही. जिसके बाद उससे डॉक्टर के कागज की मांग की गई. कागज दिखाए जाने के बाद उसे जाने की अनुमति दे दी गई. मौके पर दंडाधिकारी महेश कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद थे.

समस्तीपुर दरभंगा सीमा पर वाहन जांच करते पुलिसकर्मी

बिहार में कोरोना के कुल 74 मामले
बता दें कि सरकार लोगों से लगातार अपने-अपने घरों में रहने की अपील कर रही है. कोरोना की कड़ी को तोड़ने के लिए पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. बिहार में अभी तक कोरोना के कुल 74 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 29 मरीज ठीक भी हुए है. वहीं, एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details