समस्तीपुरःजिले के सिविल सर्जन डॉ. आरआर झा की बुधवार को पटना एम्स में कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. जिसके बाद उनके शव को समस्तीपुर लाया गया. जहां सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित की.
समस्तीपुर के सिविल सर्जन पंचतत्व में विलीन, कोरोना से हुई थी मौत - Samastipur civil surgeon RR Jha dies from Corona
समस्तीपुर के सिविल सर्जन आरआर झा की पटना एम्स में मौत हो गई. सिविल सर्जन कोरोना से संक्रमित थे.उनका अंतिम संस्कार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर श्मशान काली मंदिर मोक्ष धाम में किया गया.
सिविल सर्जन की कोरोना से मौत
जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन की 17 जुलाई को अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसको देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया. जहां पर कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए गए और उनका इलाज चल रहा था. बुधवार की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मोक्ष धाम में किया गया अंतिम संस्कार
मौत होने के बाद शव वाहन से उनके शव को समस्तीपुर लाया गया. जहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उनके शव पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं उनका अंतिम संस्कार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर श्मशान काली मंदिर मोक्ष धाम में किया गया. मोक्षधाम में उनके अंतिम दर्शन को सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. जिसमें प्रशासनिक लोग, जिले के कई सारे नेता, छोटे-बड़े डॉक्टर, शहर के प्रख्यात लोग, सदर अस्पताल एवं सिविल सर्जन ऑफिस कर्मी शामिल हुए.