समस्तीपुर: डीएम शशांक शुभंकर ने जिला मुख्यालय में फेल साफ-सफाई व्यवस्था व महीनों से कई मुहल्ले में भीषण जलजमाव से निपटने में फेल समस्तीपुर नगर परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार को सस्पेंड कर दिया. वहीं समस्तीपुर सदर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार को तत्काल परिषद का प्रभार दिया गया है.
जलजमाव और साफ सफाई में फेल समस्तीपुर नगर परिषद के शीर्ष अधिकारी रजनीश कुमार हुए सस्पेंड - डीएम शशांक शुभंकर
जिले में एक तरफ गंदगी व जलजमाव से परेशान लोग और दूसरी तरफ सफाई कर्मचारी के आंदोलन व हड़ताल की वजहों से सुर्खियों में रहने वाले समस्तीपुर नगर परिषद के खिलाफ डीएम शशांक शुभंकर सख्त हुए.
दरअसल, वर्तमान परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार के ऊपर परिषद क्षेत्र में कामों के प्रति लापरवाही, साफ सफाई व जलजमाव से निपटने में फेल व उच्चाधिकारियों के आदेशों को नजरअंदाज करने का आरोप लगातार लग रहा था.
विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की
बहरहाल, जिलाधिकारी ने रजनीश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की है. वहीं डीएम के निर्देश पर निलबंन अवधि में परिक्षद में अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार को प्राधिकृत किया है.
- गौरतलब है कि समस्तीपुर नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों मुहल्ले कई महीनों से जलजमाव से प्रभावित है. वंही नगर परिषद में साफ-सफाई का मामला भी उठता रहा है.