बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत - बंगरा के पास बाइक सवार की मौत

समस्तीपुर में एनएच 28 पर मिर्गियाचक के पास हादसे में एख बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मार दी थी. जिससे वह गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

हादसा
हादसा

By

Published : Feb 23, 2021, 5:34 AM IST

समस्तीपुर: जिले के बंगरा थाना एनएच 28 के पास मुर्गियाचक ग्राम इमली चौक के पास बीते सोमवार के दिन सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत मौके पर हो गई. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंतर्गत सिराजावाद वार्ड-10 निवासी मो. कुर्बान का 28 वर्षीय पुत्र इस्तेखार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार कोई अज्ञात वाहन मृतक की बाइक में ठोकर मार कर फरार हो गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- बिहार बजट 2021: दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपए का बजट पेश

जा रहा था ससुराल
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमाटम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. मृतक अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने अपने घर सिराजावाद से ताजपुर ससुराल जा रहा था.

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. उसके बाद पुलिस ने आकर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details