समस्तीपुर: बिहार का समस्तीपुर जिला लूट के सोने का काला बाजार (Black Market of Gold) बन गया है. यहां सोने के कारोबार से जुड़े लोगों का बड़ा नेक्सस काम कर रहा है जो लूट के सोने को खपाता है. बिहार के कई जिलों और पश्चिम बंगाल में हुए सोना लूट के कई मामलों (Gold Robbery Case) के तार समस्तीपुर से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें-Viral Video: पिता की वर्दी पहन शराब के नशे में दिखा रहा था हेकड़ी, फिर ऐसा हुआ हाल
सोना लूट के कई मामलों के जुड़ते तार इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं कि समस्तीपुर सोना लुटेरों के लिए शायद सुरक्षित पनाहगाह और उसे खपाने का बाजार बन गया है. एसपी कार्यालय सूत्रों के अनुसार दूसरे राज्यों में हुए सोना लूटकांड मामलों में वहां की पुलिस की एसआईटी जिले में जांच में जुटी है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल में मुथूट गोल्ड फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हुई 12 किलो सोना और दस लाख रुपये लूट मामले के तार जिले से जुड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस की एसआईटी ने जिले में कई जगह छापेमारी की है.