समस्तीपुर: कोरोना के खौफ से पूरा भारत सतर्क है. इसकी रोकथाम के लिए प्रशासन लगातार काम कर रहा है. जिले में भी इसके खिलाफ सभी स्तर पर काम हो रहा. सबसे अहम कोशिश बेवजह की भीड़ को रोकना है. साथ ही इस वायरस को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और साफ-सफाई बरती जा रही है.
समस्तीपुर: कोरोना पर अलर्ट प्रशासन, सामुदायिक भवनों की बुकिंग 31 मार्च तक बंद - coronavirus protection
कोरोना के खौफ के कारण समस्तीपुर में नगर परिषद की ओर से सतर्कता बरती जा रही है. इसको लेकर प्रशासन की ओर से शहर में लगातार सफाई का काम हो रहा है.
समस्तीपुर नगर परिषद ने भी सुरक्षा के मद्देनजर टाउन हॉल समेत अन्य सभी सामुदायिक भवनों की बुकिंग पर 31 मार्च तक के लिए रोक लगा दिया है. इसके अलावा परिषद के सभी वार्ड मेंबर के साथ इस बीमारी के खिलाफ घर-घर जाकर जागरुकता अभियान चलाने की तैयारी में जुटा है. परिषद के एक्सक्यूटिव ऑफिसर रजनीश कुमार के अनुसार कोरोना के खिलाफ धरातल पर परिषद विशेष साफ-सफाई अभियान भी चला रहा.
सार्वजनिक जगहों पर सैनिटाइजेशन
गौरतलब है कि मौजूदा हालात की गंभीरता को देखते हुए परिषद भी गंभीर हो गया है. खासतौर पर जिला मुख्यालय में रोज आने जाने वाले भीड़ को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.