समस्तीपुर: कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर पूरे बिहार में फिर से एक बार लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन का असर शहर में सुबह से ही दिखने लगा है. एक तरफ जहां बस स्टैंड सुना पड़ा है तो दूसरी तरफ डीआरएम ऑफिस के काली मंदिर का भी कपाट बंद कर दिया गया है.
रेल यात्रियों के लिए ऑटो की व्यवस्था
लॉकडाउन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी ने भी एक दिन पूर्व से ही तैयारी करते हुए माइक के जरिए सभी लोगों को सूचित करा दिया था. लोग लॉकडाउन की वजह से अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं. सिर्फ आवश्यक सेवाओं को लॉकडाउन में छूट दिया गया है. बाकी चीजों को फिर से एक बार बंद कर दिया गया है. इस लॉकडाउन से रेल यात्रियों को दूर रखा गया है. उनके लिए शहर में ई-रिक्शा परिचालन को प्रतिबंधित नहीं किया गया है.