बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः मजदूरी कर भक्त ने गांव में बनवाया भव्य शिव मंदिर - Shiva temple in Rosada

रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत लालपुर गांव के एक शिव भक्त ने दिल्ली में मजदूरी करके गांव में एक भव्य शिव मंदिर का मंदिर करवाया है. जिसमें उन्होंने अपनी पूरी कमाई 51 लाख रुपए लगा दिए.

samastipur
samastipur

By

Published : Jul 8, 2020, 5:53 PM IST

समस्तीपुर(रोसड़ा): जिले में एक ऐसे शिव भक्त हैं. जिन्होंने अपने जीवन की पूरी कमाई गांव में एक शिव मंदिर बनाने में लगा दी है. 51 लाख की लागत से तैयार 13 मंजिला यह मंदिर दूर से ही दिखता है. इसकी उंचाई 101 फीट है. यह मंदिर रोसड़ा प्रखंड अंतर्गतलालपुर गांव में अवस्थित है. जिसे गांव निवासी शिव शंकर महतो ने बनवाया है.

मजदूरी कर बनवाया मंदिर
शिव शंकर महतो ने बताया कि वे बचपन से गांव में शिव मंदिर बनवाना चाहते थे. उनके पास पैसे नहीं थे. पैसे कमाने के लिए वे दिल्ली गए और वहां मजदूरी करने लगे. उन्होंने बताया कि जीवन की पूरी कमाई मंदिर बनाने में लगा दी. वे अपनी कमाई का कुल 51 लाख रुपए मंदिर निर्माण में लगा चुके हैं.

लालपुर गांव में स्थित शिव मंदिर

खपड़ेल के घर में रहते हैं खुद
ग्रामीणों ने बताया कि शिव शंकर महतो को मंदिर बनवाने का जुनून था. उसके जीवन का उद्देश गांव में भोले नाथ का विशाल मंदिर का निर्माण करवाना था. जोकि पूरा हो चुका है. उन्होंने बताया कि शिव शंकर महतो अपने परिवार के साथ खपड़ेल के घर में रहते है और बेहद साधारण जीवन जीते हैं.

घर में अपने परिवार के साथ शिव शंकर महतो

बता दें कि सावन में हर साल इस मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगती थी. लेकिन कोरोना को लेकर जारी दिशा निर्देश के तहत इलाके के लोग अपने-अपने घरों में ही पूजा अर्चना कर रहे हैं. फिलहाल मंदिर के पूजारी यहां पूजा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details