बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में केके पाठक के आदेश का उल्लंघन करना पड़ा भारी, DEO ने काटा HM और सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन - KK Pathak

KK Pathak: बिहार के सरकारी स्कूलों में व्यवस्था सुधारने को लेकर अपर मुख्य सचिव के के पाठक लगातार एक्शन में हैं. यही नहीं केके पाठक के निर्देश पर जिले में भी शिक्षा विभाग के सभी वरीय अधिकारी लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस दौरान समस्तीपुर के मध्य विद्यालय ताजपुर में खामियां पाए जाने पर एक्शन लेते हुए एचएम और शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटा गया है.

मध्य विद्यालय ताजपुर में नए मॉडल टाइम टेबल का उल्लंघन
मध्य विद्यालय ताजपुर में नए मॉडल टाइम टेबल का उल्लंघन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 6, 2023, 1:38 PM IST

समस्तीपुर:बिहार में स्कूलों को लेकर जारी मॉडल टाइम टेबल को लेकर मध्य विद्यालय ताजपुर के मास्टर साहब लापरवाह दिखे. ऐसे में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एचएम समेत सभी शिक्षकों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है.

मध्य विद्यालय ताजपुर में दिखी लापरवाही:बिहार के सरकारी स्कूलों में व्यवस्था सुधारने को लेकर अपर मुख्य सचिव केके पाठक लगातार एक्शन में हैं. केके पाठक के निर्देश पर जिले में भी शिक्षा विभाग के सभी वरीय अधिकारी लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीते दिन मंगलवार को मध्य विद्यालय ताजपुर निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बड़ी कार्रवाई की है.

नए मॉडल टाइम टेबल का उल्लंघन: दरअसल विभाग के द्वारा जारी नए मॉडल टाइम टेबल का पूरी तरह उल्लंघन दिखा. दोपहर के करीब 1:40 बजे में तमाम बच्चे मैदान में खेलते दिखे. वहीं स्कूल परिसर व विद्यालय में शिक्षक नदारत थे. वैसे जिला शिक्षा पदाधिकारी के आगमन की जानकारी के बाद तमाम शिक्षक आनन-फानन में अपने क्लास में पहुंचे.

शिक्षकों का काटा गया एक-एक दिन का वेतन

डीईओ ने लिया एक्शन: विद्यालय संचालन में लापरवाही व विद्यालय परिसर में व्याप्त गंदगी से डीईओ काफी असंतुष्ट दिखे. वहीं मध्यान भोजन को लेकर भी स्कूल में वर्तमान व्यवस्था बदहाल दिखा. बहरहाल जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ताजपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों के एक दिन के वेतन को स्थगित करने का आदेश दिया. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने इस आदेश का पालन करते हुए प्रधानाध्यापक व सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.

शिक्षकों का काटा गया एक-एक दिन का वेतन: गौरतलब है कि 28 नवंबर को बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी स्कूलों के लिए मॉडल टाइम टेबल जारी किया गया है. जिसके अनुसार मध्यअवकाश का समय 12:10 से 12:50 अपराह्न है. वैसे ताजपुर मध्य विद्यालय में विभागीय निर्देशों का एचएम व शिक्षक पूरी तरह से उल्लंघन करते नजर आए.

ये भी पढ़ें-

'गांव में रहकर बच्चों को पढ़ाना है, नहीं तो वापस जा सकते हैं', नवनियुक्त शिक्षकों को केके पाठक की दो टूक

'लाठी से भैंस हांकने से कुछ नहीं होगा, पहले व्यवस्था को दुरुस्त कीजिए', केके पाठक को CPIML की नसीहत

KK Pathak : खगड़िया में केके पाठक ने प्रिसिंपिल से पूछा- 'शिक्षक समय से स्कूल आते हैं', जवाब सुनकर हंस दिए ACS

ABOUT THE AUTHOR

...view details