समस्तीपुर: जिले के कल्याणपुर के चकमेहसी में शांति नदी पर बनने वाले पुल को प्राक्कलन राशि के लिए आरडब्ल्यूडी की टीम ने निरीक्षण किया. आरडब्ल्यूडी के एसडीओ सीके मिश्रा ने बताया कि ये माप के बाद प्राक्कलन राशि के लिए भेजा जाएगा. इस दौरान आरडब्ल्यूडी के कई सदस्य मौजूद रहे.
समस्तीपुर: शांति नदी पर पुल निर्माण को लेकर अधिकारियों ने किया निरीक्षण - Kalyanpur of Samastipur
समस्तीपुर में स्थित शांति नदी पर पुल बनाने की कवायद शुरू हो गई है. पुल की राशि के लिए आरडब्ल्यूडी के अधिकारीयों ने निरीक्षण किया.
कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के चकमेहसी से नामापुर जाने वाली मुख्य सड़क स्थित शांति नदी पर ग्रामीण कार्य विभाग की तरफ से पुल निर्माण कराया जाएगा, जिसके राशि प्राक्कलन के लिए समस्तीपुर के आरडब्ल्यूडी के एसडीओ सीके मिश्रा ने शांति नदी पर बनने वाले पुल की लंबाई और चौड़ाई मापी. हालांकि पुल की कुल लंबाई 100 मीटर है, जबकि पुल निर्माण 50 मीटर में ही की जाएगी.
ग्रामीण हैं खुश
इस संबंध में आरडब्ल्यूडी के एसडीओ सीके मिश्रा ने बताया कि ये माप के बाद प्राक्कलन राशि के लिए भेजा जाएगा. मौके पर विभाग के कई कर्मी मौजूद रहे. वहीं, पुल निर्माण से ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है.