बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं ने सुनी PM की मन की बात, कहा- जन धन खाता का मिला लाभ - jan dhan account

मन की बात सुनकर महिलाओं ने पीएम मोदी की खूब प्रशंसा की. महिलाओं ने कहा कि जन-धन खाता लॉकडाउन काफी उपयोगी साबित हो रहा है. अकाउंट में सीधे पैसे आ रहे हैं. जिससे गुजारा करना आसान हो पाया है.

samastipur
samastipur

By

Published : May 31, 2020, 11:03 PM IST

समस्तीपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश की जनता से 65वीं बार 'मन की बात' की. इस दौरान पीएम ने कहा कि कोरोना से अब और सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, समस्तीपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बूथ स्तर पर गठित भाजपा बूथ कमेटी की 7 सदस्य टीम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कr मन की बात सुनी. इस दौरान ग्रामीण महिलाओं ने भी पीएम के मन की बात को गौर से सुना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात शुरू होने से पहले ही टीवी और रेडियो के पास लोग बैठे नजर आए. लोगों ने बताया कि पीएम मोदी ने देश के गरीबों का जनधन खाता खुलवाया जिसका लाभ लॉकडाउन में मिल रहा. सरकार सीधे जरुरतमंदों के खाते में पैसे भेज रही है. महिलाओं ने बताया कि पीएम के मन की बात से कई जानकारियां मिल रही जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ ले पा रहे हैं. पीएम मोदी आगामी पर्यावरण दिवस पर सभी को पेड़ लगाने और योग से जुड़ने के लिए प्रेरित भी किये.

मन की बात सुनते बीजेपी कार्यकर्ता

बीजेपी कार्यकर्ताओं में उत्साह
वहीं, सप्त ऋषि कार्यक्रम सुनकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में एक अलग सा उत्साह दिखा. बता दें कि बीजेपी ने बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किये हैं. प्रभारी के ऊपर चुनावी रणनीति की तैयारी से लेकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. प्रदेश के हर बूथ केंद्र पर सप्त ऋषि सदस्यों की एक टीम गठित करने का निर्देश भी दिया गया है.

मन की बात सुनते लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details