समस्तीपुरःशहर के नजदीक से गुजरती बूढ़ी गंडक के गोद में कंक्रीट का जाल बिछता जा रहा है. यंहा पर पूरी तरह से अवैध निर्माण हो रहा है. सवाल ये है कि क्या प्रकृति के साथ खिलवाड़ कर हो रहे इस निर्माण का दुष्परिणाम नहीं होगा. वैसे नदी की राह में बढ़ रहे इस अवरोध पर सम्बंधित विभाग ने भी एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ कर पल्ला झाड़ लिया.
दरअसल, शहर के करीब से गुजरती गंडक नदी की गोद में निर्माण के नाम पर प्रकृति के साथ खिलवाड़ हो रहा है. यहां निर्माण में नियमों को दरकिनार कर नदी के राह में बड़े-बड़े कंक्रीट के जाल बिछाए जा रहे हैं. यंहा निर्माण में लगे लोगों को नियम का कोई खौफ नहीं है.
अधिकारी कुछ भी बोलने से कर रहे परहेज
यहां मगरदही घाट पुल से लेकर दुर्गा स्थान घाट से काफी आगे तक बांध के अंदर अनेकों मार्केट कॉम्प्लेक्स और अन्य निर्माण बेधड़क हो रहे हैं. वैसे यंहा निर्माण की अनुमति कौन दे रहा इस पर सम्बंधित विभाग में ही मतभेद है.
यह क्षेत्र समस्तीपुर ब्लॉक, लघु जल संसाधन विभाग, वारिसनगर सर्किल या समस्तीपुर नगर परिषद के अंतर्गत आता है. इस पर अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.