बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेल इंजन बेचने वालों की कुर्क होगी संपत्ति, फरार इंजीनियर.. हेल्पर और स्क्रैप व्यापारी के यहां नोटिस चस्पा

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास वाष्प इंजन बेचने के मामले में आरपीएफ ने मुख्य आरोपी इंजीनियर आर के झा, हेल्पर सुशील यादव और स्क्रैप व्यापारी के घर पर कुर्की का नोटिस चिपकाया है.

xx
xx

By

Published : Apr 2, 2022, 11:08 PM IST

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के पास वाष्प इंजन बेचने के मामले में आरपीएफ बड़ी कार्रवाई की है. मामले के आरोपी सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजीव रंजन झा, हेल्पर सुशील यादव और संवेदक पंकज कुमार ढ़नढ़निया फरार है. खगड़िया रेलवे न्यायालय ने तीनों को फरार घोषित करने को लेकर आदेश जारी कर दिया है. गिरफ्तारी या समर्पण नहीं करने पर तीनों के खिलाफ आरपीएफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें- RDX ब्लास्ट की साजिश के खुलासे के बाद प्रशासन सख्त, रेलवे स्टेशन, पुल और यात्रियों की सघन जांच जारी

मामले के करीब चार महीने बाद भी इस खेल का मास्टरमाइंड लोको सीनियर इंजीनियर और उसके अन्य सहयोगी अबतक फरार हैं. वैसे जांच टीम ने इस मामले में अबतक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वंही मुख्य आरोपी इंजीनियर आर के झा, हेल्पर सुशील यादव और स्क्रैप व्यापारी के घर पर कुर्की का नोटिस चिपकाया है. जानकारी के अनुसार इन तीनों मुख्य आरोपी अगर 30 दिनों के अंदर हाजिर नहीं होते हैं तो इनकी चल अचल संपत्ति जब्त की जायेगी.



ज्ञात हो कि रेल डिवीजन में इंजन स्क्रैप लूट मामले में स्पेशल जांच टीम के साथ रेल बोर्ड की टीम भी जांच में जुटी है. रेल मंडल सूत्रों की माने तो, शुरुआती जांच महज कुछ टन स्क्रैप लूट का मामला करीब 100 टन तक पहुंच गया है.

पढ़ें-गजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details