समस्तीपुर: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों ने एक परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
मामला जिले के वार्ड संख्या एक के भगवानपुर का है. बताया जा रहा है कि यहां संतोष श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति के घर डकैती हुई है. 8 की संख्या में हथियार के बल पर डकैत घर के सभी सदस्यों के बंधक बनाकर नकद सहित लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए.
पीड़िता और पुलिस अधिकारी का बयान पहले भी हो चुकी है डकैती
पीड़िता पिंकी कुमारी ने बताया कि रात के एक बजे दो की संख्या में अपराधी छत का गेट तोड़कर अंदर घुस गए. उसके बाद छह की संख्या में मेन गेट से अंदर आए. डकैतों ने मेरे पति को पिस्टल के बट से मार कर घायल कर दिया. इसके बाद सभी को बंधक बनाकर एक लाख नकद सहित जेवरात लेकर फरार हो गए. दो साल पहले भी डकैती की घटना यहां हो चुकी है.
पुलिस जांच में जुटी
वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया कि अपराधियों की शिनाख्त हो गई है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस घटना में शामिल सभी डकैतों की गिरफ्तारी जल्द कर लिया जाएगा.