समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर हथियार के बल पर लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. मामला मुसरीघरारी थाना (Musrigharari Police Station) क्षेत्र के हरपुर ऐलॉथ इंस्ट्राकार्ट के दफ्तर का है. यहां रविवार की देर रात आधे दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए लूट लिए (Robbery In Instocart Company In Samastipur) और ऑफिस के स्टाफ के साथ मारपीट भी की. घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हरपुर ऐलॉथ स्थित इंस्ट्राकार्ट कंपनी में आधे दर्जन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने वॉचमैन को पिस्टल की नोक पर शटर खुलवाकर अंदर घुस गए. इस दौरान बदमाशों ने कंपनी के अंदर रखें, 8 से दस लाख रुपए लूट लिए. वहीं घटना की सूचना पर मुसरीघरी थाने के पुलिस सदर निरीक्षक विक्रम आचार्य अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
कंपनी के कर्मी अनिल कुमार के मुताबिक, नकाबपोश अपराधियों पिस्टल के बल पर अंदर घुस गए और सभी सामान को तितर-बितर करते हुए कैश लूट लिए. विरोध करने पर एक राउंड फायरिंग भी किया. आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी नकाबपोश अपराधी मौके से फरार हो गए.