समस्तीपुरः जिले में बेखौफ अपराधियों ने डॉक्टर के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी धर्मपुर की है. इस दौरान अपराधियों ने गृह स्वामी के साथ मारपीट भी की.
समस्तीपुरः डॉक्टर के घर में डकैती, बंधक बनाकर की मारपीट - samastipur latest news
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में आधी रात को डॉक्टर यूएस झा के घर पर छह अपराधियों ने ताला तोड़कर डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उन्होंने घर में मौजूद लोगों से साथ मारपीट भी की.
ताला तोड़कर घर में घुसे अपराधी
बताया जा रहा है कि आधी रात में छह की संख्या में अपराधी डेंटिस्ट यूएस झा के घर के मेन गेट का ताला तोड़कर घुस गए. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया.
गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.