बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: गैस एजेंसी संचालक से पिस्टल के बल पर 1.5 लाख की लूट - Robbery from gas agency operator

एनएच बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर छज्झा चौक के समीप अपराधियों ने पिस्टल की बल पर गैस एजेंसी संचालक से 1.5 लाख लूट लिए. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Robbery from gas agency operator
Robbery from gas agency operator

By

Published : Dec 30, 2020, 9:11 PM IST

समस्तीपुर: जिले में इन दिनों लगातार अपराधियों द्वारा लूट डकैती व हत्या की घटनाओं का अंजाम दिया जा रहा है. वहीं, पुलिस प्रशासन अपराधियों के आगे बेबश नजर आ रही है. ताजा घटना जिले के एनएच बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर छज्झा चौक के समीप की है, जहा. बुधवार के दिन मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने पिस्टल की बल पर गैस एजेंसी संचालक से 1.5 लाख लूट लिए.

ग्रामीणों के अनुसार अपराधी एक मोटरसाइकिल पर दो की संख्या में थे. लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों का जब पीछा किया गया तो अपराधी ताबड़तोड़ पिस्टल से हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

बैग लेकर आपराधी फरार
जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना ग्राम छितरौली निवासी पीड़ित चंदन कुमार ने बताया कि ताजपुर थाना क्षेत्र के चकपहार स्थित बेबी एचपी गैस एजेंसी चलाते हैं. चकपहार स्थित एजेंसी से 1.5 लाख और कुछ कागजात बैग में रख कर मोटरसाइकिल से ताजपुर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने पीछे से आकर उनकी गाड़ी में ठोकर मार कर गिरा दिया और हथियार के दम पर बैग और गाड़ी की चाभी लेकर भाग गए.

जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पर ताजपुर थाना ध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह और बंगरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार अपने-अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. हालांकि, दो थाने की सीमा क्षेत्र होने के कारण दोनों थाने की पुलिस सीमा क्षेत्र को लेकर असमंजस में थे. बंगरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार घटना स्थल को अपने थाना क्षेत्र में होने की बात स्वीकार किया और पीड़ित के बयान के आदार पर आगे की कार्यवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details