बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: IDBI बैंक में लूट की कोशिश, गार्ड और कैशियर की सतर्कता से मंसूबे नाकाम - समस्तीपुर में बैंक में लूट की कोशिश

समस्तीपुर में बैंक में लूट की कोशिश (Attempt to rob bank in Samastipur) की गई है. वहीं, पुलिस के आने की भनक लगने से पहले ही सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर..

बैंक लूट की कोशिश नाकाम
बैंक लूट की कोशिश नाकाम

By

Published : Jul 18, 2022, 11:05 PM IST

समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर (Samastipur Cirme News) शहर स्थित आईडीबीआई बैंक में अपराधियों द्वारा लूट का प्रयास (Robbery attempt in IDBI Bank) किया गया. लेकिन गार्ड और कैसियर की सूझबूझ से बैंक लूट होने से बचा लिया गया. जानकारी के अनुसार सोमवार के दिन आधे दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने बैंक को लूटने के मकसद से पहुंचे. इस दौरान गार्ड और कैशियर को बदमाशों ने कब्जे में लेने का प्रयास किया. वहीं, गार्ड ने अपराधियों के मंसूबे को भांप लिया और अपराधियों का विरोध करने लगे.

ये भी पढ़ें-बेतिया में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, बदमाशों ने बैंक में कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर की लूटपाट

बैंक लूट की कोशिश नाकाम: जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने बैंक के अंदर घुसकर आधे दर्जन गोलियां फायर कर दहशत फैला दिया. इस दौरान बैंक के गार्ड और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हो गई. अपराधियों ने बैंक के गार्ड को पिस्टल के बट से मारकर लहूलुहान कर दिया. वहीं, गार्ड और अपराधियों के बीच नोकझोंक देखते हुए बैंक के कैशियर ने बैंक का हुटर बजा दिया. जिसके बाद आसपास के लोगों का हुजूम वहां जमा हो गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:बैंक के पास लोगों की भीड़ को देखते हुए अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक, सदर डीएसपी, नगर थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ पहुंच गए. पुलिस ने बैंक के अंदर से एक पिस्टल सहित चार खोखा बरामद किया. वहीं, पास के इलाके में लगे सीसीटीवी को पुलिस अधीक्षक के द्वारा खंगाला जा रहा है. इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चारों तरफ से इलाके को सील कर दिया गया है. सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जल्दी ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: पंजाब नेशनल बैंक से 12.5 लाख रुपये की लूट, घटना CCTV में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details