समस्तीपुर: जिला पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. मामला मोहिउद्दीन नगर थाने का है, जहां लूटकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया और पुलिस हाथ मलते रह गई. फिलहाल पुलिस उसे फिर से पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
समस्तीपुरः लूटकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार
मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने कहा कि फरार अपराधी की धरपकड़ के लिए कई थानों की टीम लगी हुई है. वहीं, दोषी पुलिसकर्मी पर जांच टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी.
चौकीदार को चकमा देकर फरार
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि जेल से फरार अपराधी दस लाख रुपये के लूटकांड में शामिल था. जिसे काफी मशक्कत के बाद हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि उसे सुरक्षित मोहिउद्दीन नगर थाना के हाजत में रखा गया था, जहां वह शौचालय की बात कहकर चौकीदार के सहारे बाहर निकला और चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया.
जांच टीम गठित कर कार्रवाई
मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने कहा कि फरार अपराधी की धरपकड़ के लिए कई थानों की टीम लगी हुई है. वहीं दोषी पुलिसकर्मी पर जांच टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि थाने में जो घटना घटी है, उससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं.