बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुरः लूटकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार

मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने कहा कि फरार अपराधी की धरपकड़ के लिए कई थानों की टीम लगी हुई है. वहीं, दोषी पुलिसकर्मी पर जांच टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी.

मोहिउद्दीन नगर थाना

By

Published : Aug 29, 2019, 8:00 AM IST

समस्तीपुर: जिला पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है. मामला मोहिउद्दीन नगर थाने का है, जहां लूटकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर कस्टडी से फरार हो गया और पुलिस हाथ मलते रह गई. फिलहाल पुलिस उसे फिर से पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन

चौकीदार को चकमा देकर फरार
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने बताया कि जेल से फरार अपराधी दस लाख रुपये के लूटकांड में शामिल था. जिसे काफी मशक्कत के बाद हाजीपुर से गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया कि उसे सुरक्षित मोहिउद्दीन नगर थाना के हाजत में रखा गया था, जहां वह शौचालय की बात कहकर चौकीदार के सहारे बाहर निकला और चौकीदार को चकमा देकर फरार हो गया.

लूटकांड का आरोपी फरार

जांच टीम गठित कर कार्रवाई
मामले में पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने कहा कि फरार अपराधी की धरपकड़ के लिए कई थानों की टीम लगी हुई है. वहीं दोषी पुलिसकर्मी पर जांच टीम गठित कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि थाने में जो घटना घटी है, उससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details