बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: पेट्रोल पंप कर्मी से 9 लाख की लूट, पुलिस जांच में जुटी - Police Officer

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. कुछ पुराने अपराधी भी हैं उनकी गतिविधियों के बारे में पता कर रहे हैं, इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

samastipur

By

Published : Oct 3, 2019, 11:15 PM IST

समस्तीपुरःजिले में अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, एक बड़ी खबर सामने आई, जहां कुछ अपराधी एकपेट्रोल पंप कर्मी से नौ लाख रूपये लूटकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

विकास बर्मन एसपी

पेट्रोल पंप कर्मी से लूट
घटना जिले के मुसरीघरारी थाना इलाके की है. जहां जगदम्बा पेट्रोल पंप कर्मी नौ लाख रूपये कैश लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था. तभी अचानक से अपराधियों ने उसके ऊपर हमला बोल दिया और उससे पैसे छिनकर फरार हो गए.

पेट्रोल पंप कर्मी से नौ लाख रूपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

छानबीन में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दिनों से छुट्टी थी तो बैंक बंद था, तो मां जगदम्बा पेट्रोल पम्प के कर्मी पैसा लेकर बैंक जा रहे थे. तभी मोटरसाइकिल से कुछ अपराधकर्मियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. हम सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं. कुछ पुराने अपराधी भी हैं उनकी गतिविधियों के बारे में पता कर रहे हैं, इसके लिए टीम का गठन कर दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details