बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जब ‘यमराज’ खुद सड़क पर उतरे, लोगों के उड़े होश.. दिया ट्रैफिक नियमों का ज्ञान - ETV Bharat News

समस्तीपुर में सड़क पर अचानक से यमराज आ गये और सड़क सुरक्षा के नियम को तोड़ने वाले बाइक सवारों को अनोखे तरीके से सीख यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया. सुरक्षा अभियान के तहत प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Prajapati Brahmakumari Divine University) से जुड़े लोगों की तरफ से यह विशेष अभियान चलाया गया. पढ़ें पूरी खबर..

सड़क पर अचानक आये यमराज
सड़क पर अचानक आये यमराज

By

Published : Nov 14, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 4:37 PM IST

समस्तीपुरःसड़क हादसों में बिहार में हर साल हजारों लोगों की मौत (Road Accident In Bihar) हो जा रही है. इन मौतों में बड़ी संख्या बाइक सवारों की है. इन हादसों में मौतों की मुख्य वजह वाहन चालकों की ओर से यातायात नियमों का पालन नहीं करना है. इसी को ध्यान में रखकर समस्तीपुर में सड़क सुरक्षा अभियान (Road Safety Campaign In Samastipur) के तहत विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान छात्र संजीव ने यमराज के पोशाक पहनकर सड़क पर आम लोगों को यातायात नियमों का पालन कर अपने जीवन और परिवार के सुरक्षित जीवन का संदेश (Prevent Road Accident) दिया.

ये भी पढ़ें-सड़क सुरक्षा अभियान में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को किया गया जागरूक

"सड़क पर लापरवाही के कारण रोजाना मौतें होती है. इनमें ज्यादातर हादसे आम लोगों की लापरवाही और यातायात के नियमों का पालन नहीं करने के कारण होता है. आम लोग मौत से डरते हैं, लेकिन सड़क पर नियमों का पालन नहीं करते हैं. चुकि यमराज को मौत का प्रतीक माना जाता है. इसलिए प्रजापति ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुड़े हमारे सहयोगी ने यमराज के रूप में लोगों को हेलमेट का उपयोग करने और यातायात नियमों के पालन के लिए स्थानीय पुलिस के सहयोग से जागरूक किया गया."-बहन पूजा, प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय

यमराज बनकर लोगों को किया जागरूकःदरअसल, रविवार की रात समस्तीपुर के सड़कों पर बाइक सवार के सामने अचानक यमराज आ गये. खासतौर पर ट्रिपल सवारी व बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को इन्होंने अचानक रोका. सड़कों पर यमराज की वेशभूषा को देख राहगीर भी आसपास रूक गये और यमराज की बातों को सुनने लगे. इस दौरान प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से भाई संजीव यमराज ने रूप में अपने साथियों के साथ अनोखे तरीके से लोगों को जागरूक करते दिखे. इस दौरान खासकर यमराज के गेटअप में बिना हेलमेट और ट्रिपल लोड चल रहे बाइक सवारों को समझाया गया. इस दौरान बताया गया कि आपकी यह लापरवाही यमराज को आपके करीब ला सकता है.

ये भी पढ़ें-अनोखा हेलमेट, बिना पहने न तो बाइक स्टार्ट होगी न ही ओवरलोडिंग कर पायेंगे

Last Updated : Nov 14, 2022, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details