बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Samastipur Road Accident: बारातियों से भरी बस और ट्रक में सीधी टक्कर, 50 घायल

समस्तीपुर में सड़क हादसा (Road Accident In Samastipur) हुआ है. यहां बारातियों से भरी बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. दोनों वाहन आमने-सामने से टकरा गए. हादसे में 50 से अधिक लोग जख्मी हुए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

समस्तीपुर में बस और ट्रक के बीच टक्कर
समस्तीपुर में बस और ट्रक के बीच टक्कर

By

Published : Jan 23, 2023, 4:36 PM IST

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में एनएच 28 पर चांदचौर गांव के पासट्रक और बस के बीच सीधी टक्कर (Collision Between Bus And Truck In Samastipur) हो गयी. बस बारातियों से खचाखच भरा हुआ था. जिस कारण हादसे में करीब 50 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को दलसिंहसराय, मुसरीघरारी और जिले के विभिन्न निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं है. लेकिन एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. आशंका है कि वह बस और ट्रक के नीचे दब गया है.

यह भी पढ़ें:Sitamarhi Viral Video: सीतामढ़ी में शख्स के ऊपर से गुजरा ट्रैक्टर, फिर हुआ चमत्कार..!

50 घायल, 10 की हालत गंभीर:जानकारी के मुताबिक बस खगड़िया से समस्तीपुर होकर गुजर रही थी. बारात में शामिल होकर लोग बस में सवार होकर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान बरौनी की ओर से आ रहे लोडेड ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों वाहन पलट गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया और लोगों को बस से बाहर निकाला. हादसे में 50 से अधिक लोग जख्मी हो गए. जिसमें से 10 की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें:पुलिस वाहन के उड़े परखच्चे, घने कोहरे के कारण पिकअप वैन ने मारी टक्कर

हादसे में एक व्यक्ति लापता:घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बाराती में शामिल रवि कुमार ने बताया कि हादसे के बाद एक व्यक्ति लापता है. जिसकी तलाश की जा रही है. लोगों ने बताया कि ट्रक और बस के बीच सीधी टक्कर हुई थी. तेज गति में दोनों वाहन होने के कारण पलट गए. फिलहाल, हादसे में किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. दलसिंहसराय डीएसपी दिनेश पांडे ने बताया कि सूचना के बाद उजियारपुर पुलिस मौके पर पहुंची थी. सभी घायल खगड़िया जिला के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details