समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार बोलेरो ने कहर बरपाया(Road Accident in Samatipur) है. यहां रोसड़ा मुख्य मार्ग पर बेकाबू बोलेरो 50 से 60 लोगों की भीड़ में घुस गई और 15 लोगों को कुचल दिया. इनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. कई और लोगों के घायल होने की भी खबर है. सभी घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए राजधानी पटना रेफर किया गया है. वैशाली की तरह ही समस्तीपुर में भी सभी लोग लोक देवता भुइंया बाबा की ही पूजा करने जा रहे थे.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में ट्रक और बाइक की टक्कर, एक की मौत.. दो घायल
समस्तीपुर में बोलेरो ने पूजा में शामिल 15 को रौंदा :बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर स्थित कन्हैया चौक के पास की है. यहां 50 से 60 लोगों की भीड़ जमा थी. सभी लोग हाईवे के किनारे बने ब्रह्म स्थान पर भुइंया बाबा की पूजा करने जा रहे थे. तभी भीड़ को अनियंत्रित बोलेरो ने कुचल दिया. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. अचानक मची भगदड़ में भी कई लोगों को चोटें आई. इसके बाद जुटी भीड़ ने भागने की कोशिश कर रहे बोलेरो ड्राइवर को पकड़ लिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.