समस्तीपुर: जिले के रोसरा अनुमंडल के पांचोंपुर गांव में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 'रालोसपा आपके द्वार कार्यक्रम' के तहत गांवों में भिक्षाटन किया. पार्टी पहले से निर्धारित 'संवेदनहीन है सरकार, रालोसपा आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत 28 से 29 अप्रैल तक भिक्षाटन करेगी. 1 मई मजदूर दिवस के मौके पर आरएलएसपी संवेदनहीन सरकार के खिलाफ भिक्षाटन कर गरीब लोगों के बीच जरुरी सामानों का वितरण करेगी.
समस्तीपुर: रोसड़ा में RLSP कार्यकर्ताओं ने किया भिक्षाटन, 1 मई को गरीबों को देंगे राशन - Lock down
जिले के रोसरा प्रखंड के पांचोपुर गांव में सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भिक्षाटन किया. रोसरा प्रखंड अध्यक्ष राम कल्याण दास ने बताया कि कोरोना वायरस के बीच जारी लॉक डाउन में सरकार गरीब और असहाय लोगों को आवश्यक सहायता नहीं दे पा रही है.
रालोसपा कार्यकर्ताओं ने किया भिक्षाटन
रोसरा प्रखंड अध्यक्ष राम कल्याण दास ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की महामारी से बचाव को लेकर जारी लॉक डाउन में सरकार गरीब और असहाय लोगों को आवश्यक सहायता नहीं दे पा रही है. इसके विरोध में रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की अपील पर सभी जगहों पर भिक्षाटन कर गरीब और असहाय परिवारों के बीच निशुल्क राशन वितरण किया जाएगा. इसी कार्यक्रम के तहत मंगलवार को रालोसपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर भिक्षाटन किया.
आरएलएसपी का राज्य सरकार पर आरोप
गौरतलब है कि लॉक डाउन के कारण जहां गरीब असहाय लोगों का काम बंद हो गया है. इससे उनके सामने भुखमरी की मुसीबत खड़ी हो गई है. राज्य और केंद्र सरकार यूं तो कई योजनाएं चला रही है. लेकिन आरएलएसपी राज्य सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगा रही है. पार्टी का कहना है कि सरकार गरीबों को समुचित मदद नहीं दे रही है. इसीलिए रालोसपा आपके द्वार कार्यक्रम के लिए पार्टी कार्यकर्ता तैयारी में जुटे है.