समस्तीपुर(उजियारपुर): बिहार चुनाव की शुरुआत हो चुकी है. इस क्रम में उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रायपुर में महंथ नारायण दास माध्यमिक विद्यालय रायपुर के मैदान में रालोसपा सुप्रीमो व पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत पंकज के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जनता 15 साल बनाम 15 साल में फंसी हुई है. रोजी-रोटी शिक्षा सब चौपट हो चुका है.
उजियारपुर में बोले कुशवाहा- '15 साल बनाम 15 साल' में फंसी है बिहार की जनता - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
जीडीएसएफ के समर्थन में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने उजियारपुर में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी जिनका शासन चल रहा है उन्होंने कुछ भी नहीं किया है. आगे उन्होंने कहा पढ़ाई के लिए उपाय नहीं, अस्पताल में दवाई नहीं, नौजवान के लिए रोजगार नहीं. अमीर का बच्चा तो प्राईवेट स्कूल में बढ़िया पढ़ाई कर लेता है. लेकिन गरीब का बच्चा कहां पढ़ेगा. व्यवस्था पूरी तरह चौपट है.
जीडीएसएफ के समर्थन में मतदान की अपील
मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने भरी सभा में जीत की माला प्रशांत पंकज को पहनाया. वहीं रालोसपा प्रत्याशी प्रशांत पंकज ने विधानसभा क्षेत्र वासियों से अपील किया कि सबको मौका दिया है, एक बार हमें भी दीजिए. हम हमेशा आपलोगों के साथ खड़े रहेंगे. मंच संचालन और अध्यक्षता अरविंद वर्मा ने किया. साथ ही सभा को संबोधित उजियारपुर रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष अमरकांत कुशवाहा, उमेश कुशवाहा, संतोष यादव, प्रदीप कुमार, अविनाश चन्द्र, कमलेश कमल, रालोसपा नेत्री सुनीता शर्मा के साथ आदि कार्यकर्ता ने की.