समस्तीपुरः शहर के सरकारी बस स्टैंड में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे सत्याग्रही का समर्थन किया. इस दौरान रालोसपा से जुड़े कार्यकर्ता झंडा और बैनर लेकर सत्याग्रह स्थल पर धरना पर मौजूद रहे.
सीएए-एनआरसी, और एनपीआर के खिलाफ रालोसपा ने दिया धरना - सीएए, एनआरसी और एनपीआर
समस्तीपुर शहर के बस स्टैंड के पास रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान रालोसपा से जुड़े कार्यकर्ता हाथों में झंडा और बैनर लेकर सत्याग्रह स्थल पर धरना पर मौजूद रहे.
एक दिवसीय धरना
रालोसपा के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में जिले के कार्यकर्ता एकजुट होकर सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सत्याग्रह पर बैठे सत्याग्रहियों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया. साथ ही इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार को जगाने के लिए रालोसपा पार्टी के कार्यकर्ता सत्याग्रही के साथ एक दिवसीय धरना दिया है.
सीएए के खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन
वहीं, इस मौके पर जिलाअध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने बताया कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ सत्याग्रह के समर्थन में सत्याग्रह स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया गया है. अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है, तो आने वाले दिनों में सभी एकजुट होकर चरणबद्ध तरीके से इस कानून के खिलाफ आंदोलन करेंगे.