आरएलजेपी सांसद प्रिंस राज समस्तीपुर:बिहार के समस्तीपुर से आरएलजेपी सांसद प्रिंस राजने एलजेपीआर चीफ चिराग पासवान पर निशाना साधा है. हाजीपुर समेत अन्य सीटों को लेकर उनके दावे पर तंज कसते हुए कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है, जहां सभी को हक है कि वह कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है लेकिन ये अहम है कि आखिर उसका मकसद क्या है.
ये भी पढ़ें: Pashupati Paras: 'अगर तुम हाजीपुर में अपनी मां को लड़ाओगे तो हम भी जमुई में..' चाचा पारस की भतीजे चिराग को चेतावनी
हाजीपुर लोकसभा सीट पर किसकी दावेदारी?:जब से चिराग पासवान की एनडीए में वापसी हुई है, तब से वह लगातार हाजीपुर सीट पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं, उधर उनके चाचा और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस दावा कर रहे हैं कि हर हाल में वह उस सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं इसको लेकर सवाल पूछे जाने पर प्रिंस राज ने कहा कि यह आजाद भारत है. यहां कोई भी कहीं से भी चुनाव लड़ सकता है.
समस्तीपुर सीट को लेकर क्या बोले प्रिंस राज?:वहीं, समस्तीपुर (सुरक्षित) लोकसभा सीट एलजेपी की परंपरागत सीट मानी जाती है लेकिन जिस तरह से पार्टी में टूट हुई है, उसके बाद यहां भी हाजीपुर की तरह आरएलजेपी और एलजेपीआर में टकराव तय है. हालांकि इससे जुड़े सवाल पर प्रिंस राज बचते दिखे. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कुछ भी नहीं. सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति और एनडीए की जीत का जिक्र कर आगे बढ़ गए. हालांकि इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला.
"ये आजाद भारत है. यहां के सभी लोगों को हक है कि कहीं से भी कोई भी चुनाव लड़ सकता है लेकिन देखना चाहिए कि लक्ष्य क्या है. घमंडिया गठबंधन अलग दल बनाकर चल रहा है. उनका उद्देश्य है कि जो व्यक्ति विकास और देशहित की बात कर रहा है, उसको हटाया जाए. वहीं एनडीए की सोच है कि देश कैसे आगे बढ़े"- प्रिंस राज, आरएलजेपी सांसद, समस्तीपुर