बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वर्चुअल रैली को लेकर JDU के कार्यकर्ता उत्साहित, तो RJD ने सरकार पर साधा निशाना - Virtual rally

जेडीयू के कार्यकर्ता आगामी 6 सितंबर को होने वाली वर्चुअल रैली की तैयारी में जुट गए है. वहीं, आरजेडी ने जेडीयू के इस वर्चुअल रैली पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनता प्राकृतिक आपदाओं से हलकान है. लेकिन नीतीश सरकार अपने चुनावी एजेंडे में व्यस्त हैं.

samastipur
samastipur

By

Published : Aug 31, 2020, 5:06 PM IST

समस्तीपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सुगबुगाहट के बीच अब सभी सियासी दलों की तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में आगामी 6 सितंबर को जेडीयू की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा.

खासतौर पर कर्पूरी की धरती की बात करे तो यहां जेडीयू के कार्यकर्ता इस रैली को लेकर खासा उत्साहित है. पार्टी के बड़े नेता व कार्यकर्ता अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं.

जेडीयू की ओर से वर्चुअल रैली का आयोजन

वर्चुअल रैली का होगा आयोजन
जिले के जेडीयू नेताओं के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस वर्चुअल रैली के साथ ही चुनावी तैयारियों का शंखनाद करेंगे. अब जिला जदयू नेताओं की जिम्मेदारी है कि जिले के सभी दस विधानभसा क्षेत्रों में नीतीश सरकार के शासन काल के उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाए.

देखें रिपोर्ट

'प्राकृतिक आपदाओं से जनता हलकान'
कोरोना काल में जेडीयू इस डिजिटल प्लेटफार्म के जरिये पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने में जुट गई है. वैसे कोरोना संक्रमण, बारिश व बाढ़ से हलकान जिले में नीतीश कुमार के इस वर्चुअल रैली पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. आरजेडी नेताओं का आरोप है कि जिला कई प्राकृतिक आपदाओं से हलकान है. मदद के नाम पर सरकार पूरी तरह उदासीन है. लेकिन नीतीश सरकार अपने चुनावी एजेंडे में व्यस्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details