समस्तीपुर:सीएए के खिलाफ आरजेडी ने जिले के सभी प्रखंडों पर धरना दिया. पार्टी के इस धरने में जिले के कई बड़े नेता शामिल हुए. सभी ने एक सुर में कानून वापस लेने तक आंदोलन करने की बात कही.
समस्तीपुर : CAA के खिलाफ RJD का प्रदर्शन, कहा- कानून वापस लेने तक जारी रहेगा पार्टी का आंदोलन - former district council president roma bharti
पार्टी नेता रोमा भारती ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इसे काला कानून बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.
पार्टी ने बताया काला कानून
आरजेडी के इस धरने में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए. मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष और पार्टी नेता रोमा भारती ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इसे काला कानून बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार इस कानून को वापस नहीं लेगी तब तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.
आगे भी नई रणनीति के तहत आंदोलन
बता दें कि केंद्र के खिलाफ आरजेडी का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है. एनआरसी, सीएए व एनपीआर के खिलाफ लगातार आरजेडी आक्रामक है. पार्टी ने प्रखंड स्तर पर धरने के जरिए इस कानून के खिलाफ आंदोलन तेज किया. आरजेडी लगातार केंद्र सरकार के इस कानून के खिलाफ आंदोलन चला रही है. वहीं जिले में इसको लेकर आगे भी नई रणनीति के तहत आंदोलन शुरू किया जाएगा.