बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंदाज-ए-तेजप्रताप! लालू के लाल ने बनाई जलेबी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप

हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान जलेबी बनाने और लोगों को खिलाने के बाद तेज प्रताप यादव ने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट में भी भाग लिया.

तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव

By

Published : Dec 24, 2020, 1:05 AM IST

Updated : Dec 24, 2020, 6:56 AM IST

समस्तीपुर: हसनपुर विधानसभा सीट से जीतने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. तेज प्रताप यादव क्षेत्र के मेदो चौक स्थित एक चाय नाश्ते की दुकान पर रुके और वहां मौजूद लोगों के सामने जलेबी बनाने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

लोगों के बीच बनाने लगे जलेबी
विधायक तेज प्रताप यादव अपने अलग अंदाज के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. दरअसल, हसनपुर पहुंचे तेज प्रताप यादव क्षेत्र के मेदो चौक स्थित एक चाय नाश्ते की दुकान पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों के सामने जलेबी बनाने लगे. वहीं इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को भी अपने हाथों से बनाई गई जलेबी दी. साथ ही दुकानदार को उन्होंने जलेबी की कीमत भी अदा की.

देखें रिपोर्ट

स्वास्थ्य केंद्रों का लिया जायजा
वहीं, जलेबी बनाने और लोगों को खिलाने के बाद तेज प्रताप यादव ने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट में भी भाग लिया. वहां पर उन्होंने बल्लेबाजी की और लोगों का मनोरंजन किया. खेलने के बाद तेज प्रताप यादव ने स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों का भी जायजा लिया और वहां मौजूद कमियों के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह कहते नहीं है, उनका काम दिखता है.

Last Updated : Dec 24, 2020, 6:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details