बिहार

bihar

ETV Bharat / state

डिजिटल रैली BJP की नादानी, बिहार की जनता देगी मुंहतोड़ जवाब- RJD - नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

राजद विधायक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाह्न पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बल इंजन सरकार में गरीबों का पेट खाली है.

समस्तीपुर
समस्तीपुर

By

Published : Jun 7, 2020, 8:29 PM IST

समस्तीपुर: गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली का राजद ने पूरे बिहार में थाली-लोटा और कटोरा बजाकर विरोध किया. 11 बजे के बाद पूरे जिले में थालियों और तालियों की आवाज की गूंज सुनाई देने लगी. मौके पर राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी धर्मपुर चौक और जितवारपुर प्रखंड मुख्यालय पर अपने समर्थकों के साथ होकर थाली-ताली बजाकर विरोध-प्रदर्शन किया.

'डबल इंजन सरकार में गरीबों का पेट खाली'
राजद विधायक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाह्न पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली का विरोध कर रहे हैं. भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार में गरीबों का पेट खाली है. कोरोना काल में देश में 12 करोड़ से भी अधिक लोग बेरोजगार हो चुकें है. बिहार में चारो और हाहाकर मचा हुआ है. एसे में भाजपा चुनावी राजनीति कर रही है. बिहार की जनता भाजपा की इस नादानी को कभी माफ नहीं करेगी.

'सीएम नीतीश मजदूरों से मांगे माफी'
अख्तरुल इस्लाम शाहीन कहा कि कोरोना संक्रमण के काल में बिहार की जनता परेशान थी. सरकार को जनता की मदद करनी चाहिए थी. पुलिस विभाग की ओर से जारी श्रमिकों के द्वारा अपराध की आशंका पर उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को इसके लिए मजदूरों से माफी मांगनी चाहिए. सरकार अगर गरीबों को रोटी और सम्मान नहीं कर सकती तो कम से कम उनका अपमान भी नहीं करे. मौके पर राजद प्रवक्ता राकेश ठाकुर, राजद महिला सेल की जिलाध्यक्ष पिंकी राय, सरपंच बेबी साह, राजद पूर्व जिला सचिव राकेश यादव, सुरेश राय, अरविन्द राय, अशोक साह समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details