बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले RJD MLA आलोक मेहता- खेल से इंसानों में होता है शारीरिक और मानसिक विकास - बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन

आरजेडी विधायक आलोक मेहता ने कहा कि खेल से इंसान का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. जब तक इंसान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होगा, तब तक स्वस्थ समाज, स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना बेमानी है.

Badminton court inaugurated
Badminton court inaugurated

By

Published : Sep 18, 2020, 10:35 PM IST

समस्तीपुर: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की अंगीभूत इकाई आर.बी. कॉलेज दलसिंहसराय के इनडोर स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन स्थानीय विधायक सह आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने किया. इसके अलावा कॉलेज के खेल मैदान में आम नागरिकों के सुस्वास्थ्य प्राप्ति के उद्देश्य से ओपन जिम के निर्माण की नींव रखने के अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र के 12 स्पोर्ट्स क्लबों में 6 स्पोर्ट्स किट का वितरण भी किया.

‘खेल को प्रोत्साहित करने के लिए और भी ज्यादा करूंगा प्रयास’
वहीं इस मौके पर आर. बी.कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दिलीप कुमार की मौजूदगी में शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक आलोक मेहता ने कहा कि खेल से इंसान का शारीरिक और मानसिक विकास होता है. जब तक इंसान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं होगा, तब तक स्वस्थ समाज, स्वस्थ राष्ट्र की कल्पना बेमानी है. इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु हमनें खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. आगे मौका मिला तो खेल को प्रोत्साहित करने के लिए और भी ज्यादा प्रयास करूंगा.

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष ने की
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आरजेडी के मीडिया प्रभारी राजदीपक ने बताया कि कार्यक्रम अध्यक्षता महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष आलोक गुप्ता ने की और संचालन महाविद्यालय के खेल पदाधिकारी डॉ. दीपनारायण पासवान ने किया. इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के सभी खेल प्रेमियों सहित आरजेडी प्रदेश सचिव सह खेल प्रेमी चंदन प्रसाद, नंदकिशोर महतो, दलसिंहसराय प्रखंड अध्यक्ष मो. जाबिर हुसैन, प्रधानमहासचिव महेंद्र कुमार, सिकंदर पाठक प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details