समस्तीपुर:जिले के सरायरंजन प्रखंड के नारघोघि पंचायत में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज के शिलान्यास को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. वहीं, दूसरी ओर आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इसका विरोध करते हुए सत्याग्रह आंदोलन करने का ऐलान किया है.
समस्तीपुर: मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास पर RJD विधायक ने किया विरोध, आंदोलन का किया ऐलान - समस्तीपुर
राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास को स्थगित करने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने 6 नवंबर को गांधी स्मारक प्रतिमा पर सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत करने का ऐलान भी किया है.
सत्याग्रह आंदोलन का किया ऐलान
आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने इस शिलान्यास का विरोध करते हुए कहा कि जिस समय तेज प्रताप स्वास्थ्य मंत्री थे, उसी समय हाउसिंग बोर्ड मैदान में कॉलेज खुलने की स्वीकृति दे दी गई थी. लेकिन कुछ विधायकों की साजिश के तहत शहर से 30 किलोमीटर दूर पर मेडिकल कॉलेज बनवाया जा रहा है. साथ ही बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास को स्थगित करने का अनुरोध किया है. साथ ही उन्होंने 6 नवंबर को गांधी स्मारक प्रतिमा पर सत्याग्रह आंदोलन करने का ऐलान किया है.
'कॉलेज खुलना गौरव की बात है'
वहीं, दूसरी ओर मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किए जाने को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. जेडीयू नेता डॉ दुर्गेश राय ने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज खुलना गौरव की बात है. साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले को एक धरोहर के रूप में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज दिया है. जबकि यह योजना समस्तीपुर जिले से बाहर जा रही थी.