बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: जल-जीवन-हरियाली के लिए अतिक्रमण हटाओ नोटिस जारी, राजद ने किया धरना प्रदर्शन - लोगों में सरकार के खिलाफ काफी रोष

राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम ने कहा कि सरकार गरीब को बेघर करना चाहती है. जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर गरीब दलितों के घरों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

samastipur
अतिक्रमण हटाओ नोटिस जारी

By

Published : Jan 6, 2020, 10:54 PM IST

समस्तीपुर: जल जीवन हरियाली योजना के तहत गरीबों की झोपड़ी हटाए जाने का नोटिस मिलने के लोगों में सरकार के खिलाफ काफी रोष है. गुस्साए लोगों ने एकजुट होकर राजद के बैनर तले शहर के सरकारी बस स्टैंड में सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना दिया. वहीं, इस धरने में राजद के जिलाध्यक्ष, स्थानीय विधायक सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

'नहीं सुन रहा जिला प्रशासन'
धरना दे रहे लोगों ने बताया कि जल जीवन हरियाली योजना के तहत सभी गरीब लोगों को बेघर किया जा रहा है. गरीब लोग बार-बार अपनी समस्या लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराते रहे हैं. लेकिन ना तो प्रशासन सुन रहा है और ना ही इनकी गूंज सरकार के कानों तक पहुंच रही है. जिसका नतीजा है कि सभी एकजुट होकर राजद के बैनर तले सरकारी बस स्टैंड में धरना देकर फिर से सरकारी हुकुमरानो को जगाने का प्रयास कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

'गरीबों को बेघर करना चाहती है सरकार'
राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम ने कहा कि सरकार गरीब को बेघर करना चाहती है. जल जीवन हरियाली योजना के नाम पर गरीब दलितों के घरों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अगर सरकार अपने इस कानून को वापस नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान जिला अध्यक्ष, विधायक, महिला विंग की जिला अध्यक्ष और राजद के कई कार्यकर्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

जानकारी देते राजद विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details