समस्तीपुर:तेजस्वी यादव सोमवार को अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के लिए वोट मांगने हसनपुर पहुंचे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हसनपुर हाईस्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी 'रे-तू' पर उतर आए हैं. वह कहते हैं बाप से पूछो. बड़े हैं गाली भी देते हैं तो बेटा की तरह सुन लेते हैं.
युवाओं को नहीं मिला रोजगार
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश ने हसनपुर की जनता को धोखा दिया है. 15 सालों में उन्होंने बेरोजगारी दर को 46.6 पर पहुंचा दिया है. युवाओं को रोजगार नहीं दिया, कारखाने नहीं लगाए, महंगाई की मार दी. बिहार की शिक्षा को चौपट कर दिया,अस्पताल को बदहाल कर दिया.