समस्तीपुर(हसनपुर):बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव अपने ‘तेज संवाद कार्यक्रम’ के तहत मंगलवार को समस्तीपुर के हसनपुर विधानसभा पहुंचे. चुनावी साल में वे इस कार्यक्रम के जरिए लगातार जनता के बीच पहुंचने और उनसे संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. यह दूसरी बार है जब तेजप्रताप हसनपुर पहुंचे थे.
समस्तीपुर: RJD के चुनावी प्रचार में कूदे तेज प्रताप यादव, 'तेज संवाद कार्यक्रम' में उमड़ा जनसैलाब - rjd leader tej pratap road show
बिहार महासमर 2020 का आगाज हो चुका है. आरजेडी नेता तेज प्रताप लगातार रोड शो कर रहे हैं. इस क्रम में उनके हसनपुर के दूसरे रोड में भारी संख्या में लोग पहुंचे.
तेज प्रताप के रोड शो के बारे में माना जा रहा है कि लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र के बजाय अब हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. हसनपुर आने के दौरान जगह-जगह पर राजद समर्थकों के द्वारा तेज प्रताप यादव का स्वागत किया गया. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उन्होंने हमला करते हुए कहा कि कहा कि रोजगार के नाम पर पलटू चाचा ने युवाओं को ठगने का काम किया है.
नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष
मौके पर तेज प्रताप यादव ने नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि नौजवानों ने रिपोर्ट कार्ड तैयार कर लिया है. इस बार हसनपुर विधानसभा काफी सुर्खियों में है. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव इस बार हसनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं इस तरह की चर्चाएं क्षेत्र में सुनने को मिल रही हैं. हालांकि अभी तक राजद पार्टी की ओर से इसको लेकर कोई बयान अभी तक नहीं आया है.