बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले BJP एमएलसी- रेट थोड़ा ज्यादा लेकिन बिक रही शराब, तो विधानसभा अध्यक्ष ने दिया ये जवाब - BJP MLC

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी के बारे में कुछ भी समझना हो तो एक व्यक्ति से मिल लीजिए. वो व्यक्ति हरिनारायण चौधरी बाबू ही हैं. इन्होंने अभी सबकुछ बताया क्योंकि ये वो कर रहे हैं.

बीजेपी

By

Published : Nov 15, 2019, 8:12 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 9:23 PM IST

समस्तीपुर: समस्तीपुर जिले के स्थापना दिवस समारोह में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष समेत जिले के दूसरे जन प्रतिनिधि और सभी अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान भाषण देते हुए भाजपा एमएलसी हरिनारायण चौधरी ने कहा कि जिले में शराब की जमकर बिक्री हो रही है. रेट थोड़ा ज्यादा हो गया है. पीने वाले भी खूब पी रहे हैं. अंतर सिर्फ इतना आया है कि पहले लोग खुलेआम पीते थे, अब घर में बैठकर पी रहे हैं. जिसपर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी प्रतिक्रिया देते हुए हरिनारायण चौधरी पर हमला बोला.

भाजपा एमएलसी ने कहा कि अब लोगों के अंदर डर है. यही कारण है कि लोग खुलेआम नहीं पी रहे हैं. सरकार नशाबंदी के लिए कदम उठा रही है. लेकिन जिनके पास पैसे हैं, वो अभी भी पी रहे हैं. इस बयान के बाद मंच पर मौजूद लोगों ने जमकर चुटकी ली. दूसरी तरफ भाषण देने आए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बीजेपी एमएलसी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने भाषण की शुरुआत शराबबंदी से ही की. उन्होंने कहा कि शराबबंदी का सबसे ज्यादा असर एमएलसी हरिनारायण चौधरी पर ही हो रहा है.

क्या बोले BJP एमएलसी और विधानसभा अध्यक्ष

नहीं बिक रही शराब- विधानसभा अध्यक्ष
विधानसभा अध्यक्ष ने शराब बिकने की बात को खारिज कर दिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शराबबंदी के बारे में कुछ भी समझना हो तो एक व्यक्ति से मिल लीजिए. वो व्यक्ति हरिनारायण चौधरी बाबू ही हैं. इन्होंने अभी सबकुछ बताया क्योंकि ये वो कर रहे हैं. हरि बाबू शराबबंदी से पहले लोगों को शराब मुहैया कराते थे. कुल मिलाकर बिहार में शराबबंदी के बाद परिवर्तन आया है, ये बात खुद हरिनारायण ने कही है कि शराब पीजिएगा, धरा जाइएगा और चले जाइएगा.

Last Updated : Nov 15, 2019, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details