बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर अनुमंडल के प्रखंडों की समीक्षात्मक बैठक, DM ने दिए कई दिशा-निर्देश - मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना

जिले में सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडों की समीक्षा बैठक की गई. बैठक में जल जीवन हरियाली अंतर्गत भूमिहीन विस्थापित लोगों को 'वास स्थल क्रय सहायता योजना' के अंतर्गत सहायता राशि देने की बात पर विचार किया गया. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर सहायक मतदान केंद्र को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया.

Samastipur
Samastipur

By

Published : Jun 16, 2020, 7:56 AM IST

समस्तीपुर: जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में सोमवार को समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत प्रखंडों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कई बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ बारी-बारी से जानकारी प्राप्त कर जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

कई योजनाओं की प्रखंडवार हुई समीक्षा

बैठक में जिलाधिकारी ने 'मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना' और 'मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली पक्की करण निश्चय योजना' की प्रखंडवार समीक्षा की. पेयजल निश्चय योजना में डब्लूआईएमसी मॉडल के अंतर्गत क्रियान्वित सभी वार्डों की कार्य स्थिति (पीएचइडी और पंचायती राज विभाग द्वारा) की समीक्षा हुई. साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण गली नाली निश्चय योजना की भी समीक्षा की गई. समीक्षा में मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर फोकस रहा-

  • कार्य प्रारंभ वार्डों की कुल संख्या
  • कार्य पूर्ण वार्डों की कुल संख्या
  • एमबी बुक योजनाओं की कुल संख्या

पशु कैंप के लिए स्थान चिन्हित कर प्रतिवेदन तैयार करने का दिया गया निर्देश

इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को सभी अभियंताओं द्वारा किए गए एमबी बुकिंग के कार्यों को सुबह 10 बजे प्रतिदिन रिव्यू करने का निर्देश दिया. अनुपस्थिति रहने वाले अभियंताओं पर विभागीय कार्रवाई की बात भी कही. जिलाधिकारी ने सर्व साधारण में मास्क वितरण की प्रखंडवार समीक्षा की और इसे शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश भी दिया. उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बाढ़ के दौरान पशुओं को सुरक्षित रखने के लिए पशु कैंप का स्थान चिन्हित कर प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री आवास योजना और वास स्थल क्रय सहयोग योजना की भी समीक्षा की.

समीक्षा बैठक में भाग लेते अधिकारी

भूमिहीन विस्थापित लोगों को 'वास स्थल क्रय सहायता योजना' के अंतर्गत दी जाएगी सहायता राशि

आवास योजना की लंबित प्रथम इंस्टॉलमेंट राशि को लाभुकों के खाते में अंतरित करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जल जीवन हरियाली अंतर्गत भूमिहीन विस्थापित लोगों को 'वास स्थल क्रय सहायता योजना' के अंतर्गत सहायता राशि दी जाएगी. साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर (auxiliary booth) सहायक मतदान केंद्र को चिन्हित करने का निर्देश दिया.

बैठक में उप विकास आयुक्त, डायरेक्टर डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details