समस्तीपुर: जिले के उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है. लेकिन पटोरी अनुमंडल के मतदाताओं में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा देखा जा रहा है. लोगों का कहना है कि हमलोग मूलभूत सुविधाओं एवं सड़कों की समस्या से परेशान हैं.
नाराजगी जाहिर करते ग्रामीण नेता नहीं देते क्षेत्र की तरफ ध्यान
उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र के पटोरी अनुमंडल के धमोंन गांव के इस क्षेत्र में 50 हजार मतदाता हैं. यहां के लोग अपनी समस्या के बारे में कहते हैं कि वोट लेने के बाद सांसद और विधायक क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं रखते और कभी यहां की समस्या को दूर करने की कोशिश भी नहीं करते है. हमलोग सांसद और विधायक को जिताकर संसद और विधानसभा भेजते हैं. लेकिन हमलोगों की मूलभूत सुविधा और सड़क की समस्या को भी दूर नहीं किया जाता है, जिस कराण से काफी समस्या होती है. इन लोगों का कहना था कि पटोरी अनुमंडल जाने का एक ही रास्ता है. जो रास्ता एकदम से जर्जर हो चुका है लेकिन कोई देखने वाला नहीं है.
जनता सरकार से है नाराज
उजियारपुर लोकसभा का ये क्षेत्र बहुत ही सुदूर देहात में है और अनुमंडल तक आने जाने का एकमात्र रास्ता है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में स्वास्थ्य को लेकर एक सुविधायुक्त सरकारी अस्पताल नहीं है. बच्चों को पढ़ने के लिए बढ़िया सरकारी स्कूल नहीं है. जिससे बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. साथ ही ग्रामाणों ने बताया कि वो लोग कई बार नेताओं और अधिकारियों के इस बारे में बता चुके हैं फिर भी किसी तरह से कोई मदद नहीं मिली, सिर्फ आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है. इसलिए इस लोकसभा चुनाव में यहां की जनता में काफी गुस्सा देखा जा रहा है. सब सरकार और नेताओं से काफी नाराज हैं.