समस्तीपुर: कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच जमीन निबंधन को लेकर राहत की खबर है. जिला निबंधन कार्यालय में अब एक दिन में सौ तक निबंधन होंगे. इस दौरान रजिस्ट्री को लेकर ऑनलाइन नंबर लेना होगा. इसके बाद सिर्फ पांच लोग कार्यालय में आ सकेंगे.
लॉकडाउन में कई सरकारी कार्यालय को बन्द रखा गया है. लेकिन जिला निबंधन कार्यालय इस दौरान खुले रहेंगे. इस लॉकडाउन के दौरान निबंधन कार्यालय में एक दिन में सौ रजिस्ट्री तक किए जायेंगे.
जिला निबंधन अधिकारी प्रमोद कुमार के अनुसार लॉकडाउन में जरूरी निर्देशों के अनुरूप जमीन निबंधन को लेकर कई छूट दिए गए है. वैसे निबंधन को लेकर पूर्व के अनुरूप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना होगा. कार्यालय के अंदर इस दौरान पांच लोगों की ही रहने की अनुमति होगी. मास्क और सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना अनिवार्य है.
सोशल डिस्टेंस का ख्याल जरूर रखें
बहरहाल, लॉकडाउन के दौरान निबंधन कार्यालय में निबंधन को लेकर जरूर छूट दिया गया है, लेकिन सभी लोग नियमों को लेकर गंभीर रहने की जरूरत है. लोग मास्क और सोशल डिस्टेंस का ख्याल जरूर रखें.