बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में रजिस्ट्री ऑफिस का खुला ताला, कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन - सोशल डिस्टेंस का मेंटेन

समस्तीपुर में रजिस्ट्री कार्यालय सोमवार से चालू कर दिया गया है. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण सभी कार्यालय को बंद किया गया था.

registry
registry

By

Published : Apr 20, 2020, 10:17 PM IST

समस्तीपुर: सरकार के द्वारा लॉक डाउन में ढील दिए जाने के बाद पिछले कई दिनों से रजिस्ट्री कार्यालय में बंद ताला सोमवार को खोला गया. इस दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारी सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करते हुए बैठे नजर आए.

सरकारी कार्यालयों का खुला ताला
कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. इसके साथ ही दूसरे चरण में लगाए गए लॉकडाउन के दौरान यह ऐलान किया गया था कि जिन जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज नहीं मिले हैं. वहां 20 अप्रैल के बाद ढील दी जाएगी. इसी के मद्देनजर सोमवार को सरकारी कार्यालयों का ताला खुला है.

रजिस्ट्री ऑफिस का खुला ताला

कार्यालय में सोशल डिस्टेंस का पालन
सुबह रजिस्ट्री ऑफिस का ताला खुलते के साथ साफ-सफाई की गई. अभी रजिस्ट्री आफिस में पूरी तरह से काम की शुरुआत नहीं की गई है. कार्यालय में कुछ ही कर्मचारी सोमवार को पहुंचे. वहीं, लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद खुले कार्यालय को देखकर कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. उनका कहना है कि धीरे-धीरे सब स्थिति सामान्य हो जाएगी. रजिस्ट्री कार्यालय के मेन गेट पर पुलिसकर्मी की तैनाती की गई है ताकि अंदर जाने वाले लोगों का सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details