बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना काल में जमीन की खरीद-बिक्री पर ब्रेक! लाखों के राजस्व का नुकसान - समस्तीपुर में जमीन खरीद-बिक्री में आयी कमी

समस्तीपुर में कोरोना वायरस की वजह से जमीन की खरीद-बिक्री में काफी कमी आयी है. जिसकी वजह से सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.

samastipur
समस्तीपुर रजिस्ट्री कार्यालय

By

Published : Jun 20, 2020, 5:33 PM IST

समस्तीपुर: सामान्य दिनों में जिस रजिस्ट्री कार्यालय में काफी भीड़ देखने को मिलती थी. वहीं कोरोना संकट में अब वहां जरूरतमंद लोग भी नहीं पंहुच रहे हैं. बता दें विभिन्न सावधानियों के बीच रजिस्ट्री कार्यालय बीते कई महीनों से खुला जरूर है, लेकिन अब वहां सामान्य दिनों की तुलना में 20 फीसदी भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है.

कम लोग पहुंच रहे कार्यालय
जिला निबंधन अधिकारी ने बताया कि बीते वर्षो से तुलना करें तो, पिछले कुछ महीनों में 20 फीसदी भी निबंधन नहीं हुआ है. अप्रैल और मई की तुलना में इस महीने कुछ रफ्तार जरूर बढ़ी है. लेकिन अभी भी लोग निबंधन कामों को लेकर बहुत कम कार्यालय पहुंच रहे हैं.

लाखों के राजस्व का नुकसान
निबंधन के घटते आंकड़ों से जहां सरकार को प्रति महीने लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. वहीं इससे जुड़े दैनिक कर्मचारी और निबंधन कामों से जुड़े अन्य लोगों के सामने भुखमरी की समस्या आ गयी है. उनका मानना है कि पहले निबंधन कामों में सरकार के प्रभावी नए नियम और इस कोरोना संकट ने पूरी तरह बेहाल कर दिया है.

रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन तारीख
बता दें रजिस्ट्री कार्यालय में कोरोना संकट को देखते हुए रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन तारीख दी जा रही है. साथ ही निबंधन कार्यालय के अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर नए बदलाव हुए हैं. लेकिन इस संकट का साइड इफेक्ट ही है कि लोग अभी जमीन खरीद-बिक्री से परहेज कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details