बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: प्रवासी मजदूरों का रेड और ग्रीन जोन में बांटकर किया जा रहा रजिस्ट्रेशन - डिस्पैच सेंटर

डिस्पैच सेंटर पर लोगों को रेड और ग्रीन दो जोन में बांटकर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया है. दोनों जोन वालों को अलग-अलग मेडिकल चेकअप किया गया. ग्रीन ज़ोन वाले 200 प्रवासी मजदूरों को 21 दिनों तक के लिए होम क्वॉरेंटाइन, रेड जोन से आये 120 प्रवासी मजदूरों को जांच के बाद प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है.

samastipur
samastipur

By

Published : May 24, 2020, 6:37 PM IST

समस्तीपुर:जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग अपने गांव आ रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, गुजरात, तमिलनाडु, हरियाणा, केरल आदि प्रदेशों से सैकड़ों की संख्या में लोग प्रखंड स्तरीय डिस्पैच सेंटर पहुंचे.

रेड और ग्रीन दो जोन बांटकर लोगों का हो रहा रजिस्ट्रेशन
डिस्पैच सेंटर पर लोगों को रेड और ग्रीन दो जोन बांटकर उनका रजिस्ट्रेशन किया गया है. दोनों जोन वालों को अलग-अलग मेडिकल चेकअप किया गया. साथ ही ग्रीन ज़ोन वाले 200 प्रवासी मजदूरों को 21 दिनों तक के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया, जबकि रेड जोन से आये 120 प्रवासी मजदूरों को जांच के बाद प्रखंड स्तरीय क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है.

एकजुटता के साथ कर रहे कोरोना वॉरियर
डिस्पैच सेंटर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चन्द्रिका कुमारी के दिशा निर्देश में संचालित है. जहां राउंड ओ क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है.सभी पदाधिकारी और कर्मचारी अपने अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं. सभी एकजुटता के साथ कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे हैं.मौके पर डॉ प्रवेन्द्र कुमार, डॉ लाल बाबू, संजय झा, मो मंसूर आलम मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details