बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर में सभी स्तर के शिक्षकों की होगी भर्ती, महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण - teacher recruitment in Samastipur

नियोजन नियमावली 2012 के अंतर्गत ही अभ्यर्थियों का नियोजन होगा. 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच अभ्यर्थी अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. नियोजन नियम के अनुरूप सभी सरकारी प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

सभी स्तर के शिक्षकों की होगी भर्ती

By

Published : Aug 12, 2019, 10:49 PM IST

समस्तीपुर: जिले में सभी स्तर के शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है. प्रारंभिक विद्यालयों, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक समेत जिला परिषद में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू होने वाली है. महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीट आरक्षित है.

समस्तीपुर समाहरणालय

26 अगस्त से 25 सितंबर तक आवेदन की तारीख
अभ्यर्थी 26 अगस्त से 25 सितंबर के बीच अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. नियोजन नियम के अनुरूप सभी सरकारी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर प्राथमिक व उच्च माध्यमिक क्लास के लिए शिक्षकों की गणना की जायेगी. 20 अगस्त को नियोजन को लेकर विभिन्न इकाइयों की सूचना प्रकाशित होगी. 21 अक्टूबर को मेधा सूची जारी की जाएगी. इससे जुड़ी आपत्ति और उसके निराकरण के बाद 14 नवंबर को अंतिम मेधा सूची जारी की जायेगी. सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बाद 9 से 13 दिसंबर के बीच अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र सौंपा दिया जायेगा.

समस्तीपुर में सभी स्तर के शिक्षकों की होगी भर्ती

नियमावली 2012 के तहत होगा नियोजन
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि नियोजन नियमावली 2012 के अंतर्गत ही अभ्यर्थियों का नियोजन होगा. वहीं वैसे अभ्यर्थी जिनके ऊपर पूर्व में नियोजन कमिटी की ओर से कोई आरोप लगा है. उनका आवेदन सख्ती से रद्द कर दिया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details