समस्तीपुर: प्रदेश में लगातार अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को जिले कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रतवारा पंचायत के मुखिया मोहम्मद सफी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
समस्तीपुर में मुखिया की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - कल्याणपुर पुलिस
जानकारी के अनुसार रतवारा पंचायत के मुखिया मोहम्मद सफी मनरेगा भवन से अपने घर जा रहे थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी.
जानकारी के अनुसार रतवारा पंचायत के मुखिया मोहम्मद सफी मनरेगा भवन से अपने घर जा रहे थे. तभी अज्ञात अपराधियों ने उनपर गोलियों की बौछार कर दी. परिजनों ने फौरन घायल को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, परिजनों के अनुसार मृतक का किसी से विवाद नहीं था. बता दें कि मौत की वजह अभी तक मालूम नहीं चल सका है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक अपराधियों की लगातार छापेमारी की जा रही है.