बिहार

bihar

ETV Bharat / state

समस्तीपुर: 8 फरवरी को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 9 पीठों का किया गया गठन - samastipur

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव के अनुसार इसको लेकर नौ पीठों का गठन किया गया है. साथ ही सभी पीठ के लिए अलग-अलग न्यायिक पदाधिकारी भी तय किए गए हैं.

समस्तीपुर
राष्ट्रीय लोक अदालत

By

Published : Feb 6, 2020, 7:53 PM IST

समस्तीपुर: जिले में आठ फरवरी को जिला और सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रविशंकर ने बताया कि इस लोक अदालत का मकसद वर्षों पुराने अनसुलझे मामलों समेत लंबित वादों से जुड़ी जन सुनवाई करना है.

आदेश की कॉपी

लगाई जाएगी राष्ट्रीय लोक अदालत
गौरतलब है कि आठ फरवरी को लगने वाले इस राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं, इसको लेकर सभी पीठों में न्यायिक अधिकारियों का चयन भी किया जा चुका है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव ने बताया कि व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर, अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय रोसड़ा और शाहपुर पटोरी दलसिंहसराय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

सभी पीठों के लिए न्यायिक अधिकारी निर्धारित
जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव के अनुसार इसको लेकर नौ पीठों का गठन किया गया है. साथ ही सभी पीठ के लिए अलग-अलग न्यायिक पदाधिकारी भी तय किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details