समस्तीपुर: जिले की सुरक्षित लोकसभा सीट से एलजेपी प्रत्याशी रामचंद्र पासवान ने भारी मतों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस के अशोक राम को ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हराया. रामचंद्र पासवान को 5 लाख 61 हजार 460 वोट मिले. जबकि अशोक राम को 3 लाख 10 हजार 800 मत प्राप्त हुये. एनडीए उम्मीदवार की जीत के बाद लोजपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिन्हा ने रामचंद्र पासवान को मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया.
मतगणना केंद्र से विजयी प्रमाण पत्र लेने के बाद रामचंद्र पासवान अपने समर्थकों के साथ लोहिया आश्रम पहुंचे, जहां जदयू कार्यकर्ताओं और युवा नेताओं ने जीत की खुशी में पटाखों की आवाज से पूरे शहर को गुंजायमान कर दिया. इस दौरान नीलम सिन्हा ने महागठबंधन के नेताओं पर जमकर हमला बोला.
उपेंद्र कुशवाहा पर तंज