बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डाउन के बीच एक बार फिर से घरों में गूंज उठी धारावाहिक रामायण की धुन - दूरदर्शन पर रामायण

शनिवार को एक बार फिर से 33 सालों के बाद दूरदर्शन पर रामायण की धुन गूंज उठी. दरअसल कोरोना वायरस को लेकर लगे 21 दिनों के लॉक डाउन को देखते हुए लोकप्रिय धारावाहिक रामायण का प्रसारण फिर शुरू किया गया है.

धारावाहिक रामायण का प्रसारण शुरू
धारावाहिक रामायण का प्रसारण शुरू

By

Published : Mar 28, 2020, 4:06 PM IST

समस्तीपुर: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से पूरे देश को लाॉकडाउन कर दिया गया है. लॉक डाउन के बीच देश का सबसे लोकप्रिय धारावाहिक रामायण का प्रसारण शुरू किया गया है. विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम के बीच एक बार फिर रामायण को लेकर जिले के दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है.
लॉकडाउन के बीच रामायण की शुरुआत
33 सालों के बाद शनिवार को एक बार फिर से दूरदर्शन पर रामायण की धुन गूंज उठी. दरअसल कोरोना वायरस को लेकर लगे 21 दिनों के लॉक डाउन को देखते हुए लोकप्रिय धारावाहिक रामायण का प्रसारण फिर शुरू किया गया है. शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम का प्रसारण प्रतिदिन रात 9 बजे भी होगा.
कार्यक्रम के दौरान टीवी से चिपके नजर आए लोग
बता दें कि 25 जनवरी 1987 से 31 जुलाई 1988 तक चले देश के इस सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम के दौरान गांव हो या शहर सड़को पर कुछ घंटे के लिए पूरी तरह लॉक डाउन जैसे हालात हो जाया करते थे. वहीं, अब लॉकडाउन के बीच एक बार फिर से रामयण की शुरुआत की गई है. लोग इस चर्चित और लोकप्रिय धारावाहिक को लेकर अपने-अपने टीवी से चिपके नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details