समस्तीपुर: लोकसभा सांसद रामचंद्र पासवान टिकट कंफर्म होने के बाद आज समस्तीपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं समाहरणालय के सामने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
रामचंद्र पासवान ने कहा कि केंद्र की सरकार ने पिछले चुनाव में लोगों से जो वादा किया था उसे पूरा किया. उन्होंने कहा कि और जो वादे बचे हुए हैं. मतदाता अगर उन्हें आशीर्वाद देते हैं, तो उस काम को भी पूरा करा देंगे.
रामचंद्र पासवान का स्वागत करते कार्यकर्ता 'नरेंद्र मोदी ही जीतेंगे'
यहां रामचंद्र पासवान ने कहा कि महागठबंधन किसको उम्मीदवार बनाती है उससे हमें कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. यह गठबंधन चलने वाला नहीं है, यह फ्लॉप गठबंधन है. वहीं सांसद ने दावा किया है कि देश की जनता दोबारा नरेंद्र मोदी को ही सत्ता पर बैठाने बैठाने जा रही है.
8 को करेंगे नॉमिनेशन
हालांकि उन्होंने अपने नॉमिनेशन के बारे में बताया कि नौ अप्रैल को अंतिम नॉमिनेशन है, और आठ अप्रैल को वह समस्तीपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे.